क्राइमछत्तीसगढ़जगदलपुर

रेत का अवैध परिवहन करते हुए 02 ट्रेक्टर जप्त, खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल ने की कार्रवाई

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। प्रभारी खनि अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में 30 अप्रैल को तहसील जगदलपुर के ग्राम डोंगाघाट और 06 मई 2021 को तहसील बकावण्ड ग्राम बेलगांव में गौण खनिज रेत का इन्द्रावती नदी से अवैध परिवहन के सूचना आधार पर खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा मौके पर अवैध परिवहन करते हुए 02 ट्रेक्टर व ट्राली को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर तथा थाना नगरनार में रखा गया है।

विभाग द्वारा तहसील बकावण्ड के ग्राम बेलगांव में 06 मई को जांच के दौरान ग्राम पंचायत बनियागांव के सरपंच व पंचगणों को निर्देशित किया गया है कि खनिज विभाग द्वारा रेत घाट बेलगांव को स्वीकृत होने तक रेत निकासी पूर्णतः बंद रखा जाये तथा रेत घाट बेलगांव मार्ग को ट्रेक्टर व टिप्पर जाने से अवरूद्व किया जाये। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत आसना के माध्यम से रेत घाट तामाकोनी (आसना) मार्ग को ट्रेक्टर व टिप्पर जाने से लोहा पोल लगाकर अवरूद्ध किया गया है। ताकि उक्त दोनों क्षेत्रों से रेत का अवैध निकासी बंद रहे।

उक्त कार्यवाही के दौरान खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सुखदेव सिंह ठाकुर तथा सीताराम नेताम उपस्थित थे। अवैध परिवहन के कुल 02 प्रकरणों को बिना वैध अभिवहन पास के चालकों द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिजमय वाहनों को जप्त किया गया। दोनों प्रकरणो में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली,खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!