बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी, केरिपु 85वीं वाहिनी चेरपाल एवं 241 केरिपु की संयुक्त टीम अभियान पर पदेड़ा, काकेकोरमा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी द्वारा पदेड़ा के जंगलों से 01 माओवादी दिपेश हेमला, उम्र 22 वर्ष, साकिन काकेकोरमा थाना बीजापुर (पदेड़ा मिलिशिया प्लाटून सदस्य) को पकड़ा गया।

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया माओवादी थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.01.2018 को पदेड़ा निवासी बुधराम ताती के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने, दिनांक 20.03.2018 को पामलवाया नर्सरी के पास रोड निर्माण कार्य में लगी वाहन जेसीबी, अजॉक्स, रोड रोलर, पानी टेंकर को आग लगाकर क्षति पहुंचाने की घटना में शामिल था। उक्त माओवादी के विरूद्ध थाना बीजापुर में 01 स्थाई वारंट लंबित है। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बीजापुर में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!