देश में जल्द शुरू होंगे 5G के ट्रायल्स, 13 कंपनियों को मिली मंजूरी, वहीं रिलायंस जियो ने कहा स्वदेशी 5G नेटवर्क करेगा विकसित

नई दिल्ली। भारत में जल्द ही 5G सर्विसेस को लेकर ट्रायल शुरु होने वाले हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और भारत सरकार ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 5G ट्रायल्स की परमिशन दे दी है। 13 कंपनियों को कुल मिला कर परमीशन दी गई है। इनमें भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और MTNL आदि शामिल हैं। बता दें कि इनमें कोई चीनी कंपनी नहीं है क्योंकि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने साफ-साफ कहा था कि उन्होंने चीनी वेंडर्स को ट्रायल्स से दूर ही रखा है।

ट्रायल्स को लेकर जिन टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अनुमति दी गई है, उन्होंने एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और C-DOT के साथ साझेदारी कर रखी है, वहीं रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने खुद की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का ही निर्णय लिया है। रिलायंस जियो ने कहा है कि वे एक स्वदेशी 5G नेटवर्क विकसित करेंगे और ये भारत में ही डिवेलप होगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!