भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के स्मरण में कैशलेस विलेज पालनार मे ‘अटल-वृक्षारोपण’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, 471 घरों के आंगन में अटलचौरा बना कर एक-एक आम का वृक्ष लगाया गया

दन्तेवाड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल की यादों को अमर रखने के उद्देश्य से कैसलेस विलेज पालनार मे अटल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत कैसलेस विलेज पालनार के कुल 471 घरों के आंगन में अटलचौरा बना कर एक-एक आम का वृक्ष लगाया गया।

यह अटल वृक्ष स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर कैसलेस विलेज पालनार के लोगों को सदा प्रेरित करता रहेगा, इसलिए इन अटल वृक्षों की देखरेख ग्राम के सभी लोग अपने घर का एक सदस्य मानकर करेंगे, इसके लिए ग्रामवासियों ने सामुहिक शपथ भी लिया।

इस अटल वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह भदौरिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिमन्यु सोनी (जिला-अध्यक्ष भाजपा), नवीन विश्वकर्मा (पूर्व जिला-अध्यक्ष भाजपा), रामबाबू गौतमजी, सुकालू मुड़ामी, लक्ष्मी लेकाम, सत्यजीत, भरत देवांगन, पंकज सिंहा, उदयचंद्र सिन्हा, चंद्रपाल सिंह भदौरिया, कृष्णा नायक तथा अन्य अतिथियों के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के स्मरण में कैशलेस विलेज पालनार मे ‘अटल-वृक्षारोपण’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, 471 घरों के आंगन में अटलचौरा बना कर एक-एक आम का वृक्ष लगाया गया

  1. 63242 633464Satisfying posting. It would appear that lots of the stages are depending upon the originality aspect. Its a funny thing about life in the event you refuse to accept anything but the best, you extremely often get it. by W. Somerset Maugham.. 138384

  2. 229363 243489Oh my goodness! an wonderful write-up dude. A lot of thanks Even so My business is experiencing trouble with ur rss . Do not know why Struggle to sign up to it. Can there be everyone acquiring identical rss dilemma? Anyone who knows kindly respond. Thnkx 859627

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!