दंतेवाड़ा। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी ने शराब की होम डिलीवरी के आदेश को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होने कांग्रेस की सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कांग्रेस के सरकार द्वारा घर घर में शराब देने के बजाए अगर घर घर तक वैक्सीन पहुंचने का काम किया जाता तो ज्यादा अच्छा होता केंद्र सरकार के लगातार प्रयासों सहयोग के बावजूद भी वैसीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ की सरकार नाकाम हुई है कोरोना महामारी दिन दुगुनी रात चौगुनी तेजी फैल रहा है कई घरों के चिराग बुज चुके हैं पूरे छत्तीसगढ़ में मातम पसरा हुआ है हर तरफ चिक पुकार मचा हुआ है ऐसे विषम परिस्थिति में कांग्रेस का यह निर्णय जनता के जान के साथ खिलवाड़ है

कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही शराब बंदी किया जाएगा आज लगभग पौने तीन साल होने जा रहा है सरकार ने कोई कदम नही उठाया बल्कि सरकार द्वारा लगातार शराब की बिक्री को किसी न किसी बहाने बढ़ावा दिया जा रहा है, जो घोरनिंदनीय हैं।

पूरी दुनिया की वैज्ञानिक और सरकारे इस महामारी से लड़ने के लिए हर व्यक्ति का यूनिटी पावर (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कैसे बड़े इस दिशा में काम कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ की सरकार उल्टा शराब देकर व्यक्ति की रोग प्रतिरोध क्षमता को कम करने का काम करने जा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं

इस वैश्विक महामारी में हर घर हर व्यक्ति तक वेक्सीन पहुंचे इस दिशा में काम होना चाहिए। सरकार छत्तीसगढ़ के जनता की जीवन की चिंता करते हुए तत्काल शराब घर पहुंच बिक्री के निर्णय को जल्द वापस लेना चाहिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!