सहायक आरक्षक व ग्रामीण की हत्या में शामिल माओवादी गिरफ्तार, रोड पेटोलिंग के दौरान जांगला थाने की टीम ने की कार्रवाई

Ro. No. :- 13220/2

बीजापुर। प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। जिसके चलते लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज नक्सल विरोधी अभियान के दौरान थाना जांगला की टीम द्वारा माटवाड़ा चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करते पकड़ा गया। जिससे पुछताछ पर अपना नाम राजू तेमल उर्फ कतलम राजू पिता हुंगा उर्फ बुधरू उर्फ गुण्डा साकिन कोण्डोजी थाना जांगला जिला बीजापुर का होना बताया गया।

बीजापुर पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया माओवादी थाना जांगला क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 18.07.2009 को कोटमेंटा निवासी माड़वी गुप्ता की अपहरण कर हत्या करने एवं दिनांक 16.11.2012 को सहायक आरक्षक बुधराम मौर्य की हत्या करने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में 02 स्थाई वारंट भी लंबित है। जिसके बाद माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया।

टेलीग्राम पर ‘सीजीटाइम्स’ की खबरों से जुड़ने के लिए क्लिक करें… https://t.me/cgtimes

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!