जगदलपुर। संसार को अपने आग़ोश मे लेती वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका से पूरा देश पीड़ित है। जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश का ही नहीं बल्कि बस्तर जिले में भी यह महामारी कहर बरपा रही है। बावजूद इन सभी विपरीत परिस्थितियों के कुछ ऐसे समाजसेवी भी हमारे बीच हैं, जिससे लोगों का मनोबल सदैव चरम पर होता है। एक ऐसा ही उदाहरण है जगदलपुर शहर के ब्रिजेश शर्मा (वीरू), जो सिर्फ लोगों की मदद ही नहीं करते, अपितु रात-दिन मानव सेवा ही संकल्प का पाठ लिए हर पीड़ित की सेवा के लिए प्रतिबद्ध भी हैं।
ज्ञात हो कि श्री शर्मा रेडक्रॉस सोसाईटी बस्तर के ब्लड़ बैंक प्रभारी हैं, जो रक्तदान के क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज़ नहीं। रक्त के जरूरतमंदो में से हर तीसरे का संपर्क लगभग ब्रिजेश शर्मा से होकर ही पूर्ण होता है। श्री ब्रिजेश पिछले 08 सालों से रक्तदान संबंधी सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं। आज पर्यंत तक लगभग 2.5 हजार से अधिक लोगों से 7.5 हजार से अधिक रक्तदान करवाया एवं कईयों को इस नेककार्य के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं भी 28 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसी तारतम्य में श्री ब्रिजेश ने वैक्सीनेशन नियमों का पालन करते हुए चार दिन पूर्व भी रक्तदान कर आज वैक्सीन लगवाया एवं 18+ के अन्य लोगों को प्रेरित करते हुए यह संदेश दिया कि वे भी वैक्सीनेशन के 24 घंटे पहले तक ब्लड़ डोनेट कर मानव सेवा में अपनी महति भूमिका निभाएं और किसी जरूरतमंद के काम आएं।
देखें रक्तदान की कुछ तस्वीरें…
टेलीग्राम पर हमारे चैनल ‘सीजीटाइम्स’ से जुड़ने के लिए लिंक क्लिक करें… https://t.me/cgtimes