टीकाकरण केंद्रों पर न रहेगी भीड़-न लगेंगी कतारें, टीकाकरण पोर्टल ‘सीजी टीका’ के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा

जगदलपुर। राज्य स्तर पर 18-44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण हेतु सीजी टीका (CG TEEKA) पोर्टल तैयार किया गया है। जिन हितग्राहियों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे हितग्राहियों के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालयों एवं नगर निगमों इत्यादि विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये जा रहे है। जहाँ ऐसे हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सकेगा।

इस सम्बंध में कलेक्टर रजत बंसल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित कर हेल्प डेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोग को इस सुविधा का लाभ देने कहा है। वर्तमान में इस पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पोर्टल की बीटा टेस्टिंग को प्रक्रिया पूरी हो जाने के रूपरान्त शेड्यूलिंग और वैक्सीनेशन जैसी सुविधाएं भी इस पोर्टल के माध्यम से सभी पंजीकृत हितग्राहियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!