‘मुड़ामी’ की पहल से मिला प्रभावितों को मुआवजा, कुआकोंडा क्षेत्र में पिछले दिनों आये आंधी-तूफान से कई घरों को हुआ था नुकसान

दंतेवाड़ा। कुआकोंडा क्षेत्र में पिछले दिनों आये आंधी तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा था। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी ने तत्काल क्षेत्र का दौरा कर प्रशासन से मदद की अपील की थी। इस संबंध में एक पत्र भी उन्होंने प्रशासन को सौंपा था।

इस मामले में प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ितो को कम समय में राहत राशि भी प्रदान कर दी है। प्रशासन के त्वरित कार्यवाही पर मुड़ामी ने पीड़ित परिवारों एवं क्षेत्र की जनता की ओर से प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते वे जनता की तकलीफों के प्रति सदैव संवेदनशील रहे हैं। जनता की हर समस्या से प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं, आगे भी उनका यही प्रयास रहेगा। ताकि प्रशासन तक समस्या पहुंचे और निराकरण हो सके।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!