विधायक ने कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को किया रवाना

बीजापुर। तेलंगाना के सीमा पर स्थित जिले के उसूर ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ पामेड़ ईलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उम्मीदों की एक नई 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हो गई है। आज विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने जिला अस्पताल परिसर बीजापुर में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर उक्त नई एम्बुलेंस को पामेड़ के लिए रवाना किया। वहीं उक्त एम्बुलेंस का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं एवं उपकरणों के बारे में जानकारी ली।


सीएमएचओ डॉ.पुजारी ने एम्बुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं तथा उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पामेड़ को एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने हेतु निरन्तर प्रयास के फलस्वरूप यह नई एम्बुलेंस सुलभ हुई है। जिससे अब उक्त अंदरूनी ईलाके के मरीजों को आपात स्थिति में उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह एम्बुलेंस सहायक साबित होगी।


ज्ञात हो कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सीमा पर स्थित जिले के दूरस्थ क्षेत्र पामेड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उक्त ईलाके के एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती है। इस पीएचसी में नई एम्बुलेंस उपलब्ध होने पर अब बेहतर उपचार के लिए क्षेत्र के लोगों को जिला अस्पताल या अन्य उच्च चिकित्सालय तक जाने हेतु सहूलियत होगी। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित अन्य जनप्रतिनिधी और सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रताप तोमर, डीपीएम राजीव मिश्रा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

टेलीग्राम पर हमारे चैनल ‘सीजीटाइम्स’ से जुड़ने के लिए लिंक क्लिक करें… https://t.me/cgtimes

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!