जगदलपुर। करोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर में सख्त लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस ने चैकपोस्ट लगाया हुआ है ताकि निर्धारित समय के बाद सड़को पर निकलने वाले लोगों से बाहर निकलने का सही कारण पूछा जा सके। इसी चैकिंग के दौरान महिला पुलिस से हुज्जत करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरूगोविंद सिंह चौक के पास लगे चैकपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी से दो युवकों ने गाली-गलौज और हाथापाई करने की कोशिश की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर में संपूर्ण लाॅकडाउन के चलते गुरूगोविंद सिंह चौक जगदलपुर में अन्य स्टाफ के साथ महिला सैनिक लांस नायक खिरबती धुव्र की ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी दौरान स्कूटी होण्डा एक्टीवा क्रमांक- CG17KM 6841 में लहराते हुए दो युवक बार-बार आना-जाना कर रहे थे। युवकों को इस तरह की हरकत करते देखकर उनसे जब सड़को पर घूमने का कारण पूछा गया तो दोनो लड़को ने उन्हें मारने का प्रयास करते हुए और गाली-गलौज कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने खोजबीन कर इन्हे गिरफ्तार किया, आरोपियों की पहचान विरेन्द्र यदु पिता आर.के. यदु और यश खपर्डे पिता राकेश खपर्डे के रूप में हुई है। जिन पर धारा 294,186,353,34 के तहत् कार्यवाही की गई।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..