पुलिस का एक्शन मोड़ एक्टीवेटेड़: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर जगदलपुर पुलिस सख़्त, 15 व्यक्तियों के विरूद्व दस अपराधिक प्रकरण व महामारी अधिनियम पंजीबद्ध, अनावश्यक घूमने वाले 26 वाहन जप्त, 17 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई, देखें वीडियो..

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा दिनांक 31.05.2021 तक लाॅक डाऊन का आदेश जारी किया गया है। जिस हेतु पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर परमा एवं पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में आज थाना कोतवाली, बोधघाट, परपा एवं यातायात शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाकर प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है।

देखें वीडियो…

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि शासनादेश का उल्लंघन करने वाले 15 व्यक्तियों के विरूद्व 10 अपराधिक प्रकरण धारा – 188, 269, 270 भादवि एवं महामारी अधिनियम धारा – 3 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। इसके अतिरिक्त अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों की 26 वाहनों को मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत जप्ती कार्यवाही की गई है । इसके अलावा 17 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 4100/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया। श्री सिदार ने कहा कि आगे भी शासनादेश का उलंधन करने वालों पर विधि संगत कार्यवाही की जावेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!