शराब नहीं तो नशीली दवा का कारोबार सक्रिय, बोधघाट पुलिस ने चलाया कार्रवाई का हंटर, होम डिलीवरी के लिए निकले दो युवक नपे, हजारों के कैप्सूल जप्त

जगदलपुर। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन की आड़ में नशीली दवाइयों की होम डिलीवरी करने वाले दो युवकों को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लॉकडाउन में शराब की दुकानें नहीं खुली है, अधिकतर लोग ऑनलाइन शराब नहीं मंगा पा रहे हैं। ऐसे में इसका फायदा नशीली दवाएं बेचने वाले उठा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मदिरा प्रेमियों के बीच नशीली दवाएं खपाई जा रही हैं।

मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की खेप बेचने के फिराक में है। इस सूचना पर नयामुण्डा में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रेड की कार्यवाही की गई। जिनकी तलाशी लेने पर एक बैग में प्रतिबंधित नशीली दवाई Pyeevon Spas Plus नामक दवाई की 3600 कैप्सूल मिली। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम कुरसो बघेल और अनिल बघेल बताया। दोनों पनारा पारा के रहने वाले हैं, आरोपियों के पास से मिली दवाई की कीमत करीब 25 हजार रुपए है। बहरहाल बोधघाट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा दिया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!