जगदलपुर। कोरोना की वैश्विक महामारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये जा रहे अभियान निरन्तर जारी है शुक्रवार को भानपुरी इकाई के कार्यकर्ताओं ने 02 यूनिट रक्तदान स्व. बलीराम कश्यपन स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर के ब्लड बैंक में किया।
जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया कि रक्तदाता अभाविप के सिद्धार्थ कश्यप व हेमकांत सिन्हा ने अपना रक्तदान कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पहले रक्तदान फिर टीकाकरण अभियान को जारी रखा है। हर सम्भव जररूतमन्द मरीजों के मदद का प्रयास किया जा रहा ताकि दूर दराज के ग्रामीण मरीजों व गम्भीर मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो। श्री दीवान ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा सभी युवा विद्यार्थियों से अपील है कि कोरोना की इस लड़ाई में टीकाकरण से पहले रक्तदान अवश्य करें।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..