‘स्वच्छता-संदेश का सीधा-प्रसारण’ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, जगदलपुर के गुरुगोविंद सिंह वार्ड में प्रधानमंत्री मोदी को सुना गया, निगम के 8 सफाई कर्मियों का श्रीफल एवं सॉल देकर किया गया सम्मान व चलाया स्वच्छता अभियान

जगदलपुर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात आपके और हमारे साथ “स्वच्छता संदेश का सीधा प्रसारण” कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया। मोदी के स्वच्छता सन्देश को सुनने की व्यवस्था गुरुगोविन्द वार्ड जगदलपुर के धरमपुरा मार्ग, मानव विज्ञान संग्रहालय के सामने की गई। स्वच्छता सन्देश को सुनने बस्तर के सांसद दिनेश कश्यप, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, जगदलपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, रजनीश पाणिग्राही, एवं समस्त वार्डवासी व अधिक संख्या में स्कूली बच्चे भी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान गुरुगोविंद सिंह वार्ड के पार्षद संग्राम सिंह राणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनीश पाणिग्राही के द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। सभी उपस्थित सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व स्वच्छता की ओर कार्य करने का संकल्प लिया गया। सम्मान पाने वाले कर्मचारी नन्दलाल खरे, वासु शेट्टी, ईश्वर, सागर, संजय, सूरज, अभिषेक, मनमोहन शामिल हैं।

स्वच्छता के संदेश के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता
शहीद स्मारक परिसर पहुंचे, जहां उन्होने स्वच्छ भारत प्रकल्प, भाजयुमो के माध्यम से सफाई अभियान चलाया व गांधी जी की प्रतिमा व शहीद स्मारक स्थल को धोकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “‘स्वच्छता-संदेश का सीधा-प्रसारण’ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, जगदलपुर के गुरुगोविंद सिंह वार्ड में प्रधानमंत्री मोदी को सुना गया, निगम के 8 सफाई कर्मियों का श्रीफल एवं सॉल देकर किया गया सम्मान व चलाया स्वच्छता अभियान

  1. 188265 972646Its truly a good and beneficial piece of info. Im glad which you just shared this valuable information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing. 816839

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!