छत्तीसगढ़दंतेवाड़ानक्सल

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर, दंतेवाड़ा डीआरजी को मिली सफलता, घटना स्थल से आईईडी, वॉकी-टॉकी समेत नक्सल साहित्य बरामद

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

दंतेवाड़ा। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दक्षिण बस्तर के बेंगपल्ली में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने में सुरक्षा बलों को कामयाबी हासिल हुई है। घटना आज दोपहर लगभग 12:30 बजे की बतायी जा रही है। जहां थाना किरंदुल क्षेत्र के बेंगपल्ली में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी।

डीआईजी ऑपरेशन्स दंतेवाड़ा, श्री जगमोहन ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि माओवादियों और दंतेवाड़ा डीआरजी के बीच यह मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने माओवादी पीएलजीए कैडर के एक माओवादी का शव बरामद किया है। बहरहाल मृतक माओवादी की शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो देशी हथियार, 05 किलो आईईडी, दो हथगोले, जिलेटिन की छड़ें, 03 पिट्ठू, 01 माओवादी वॉकी-टॉकी और दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!