दंतेवाड़ा। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दक्षिण बस्तर के बेंगपल्ली में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने में सुरक्षा बलों को कामयाबी हासिल हुई है। घटना आज दोपहर लगभग 12:30 बजे की बतायी जा रही है। जहां थाना किरंदुल क्षेत्र के बेंगपल्ली में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी।

डीआईजी ऑपरेशन्स दंतेवाड़ा, श्री जगमोहन ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि माओवादियों और दंतेवाड़ा डीआरजी के बीच यह मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने माओवादी पीएलजीए कैडर के एक माओवादी का शव बरामद किया है। बहरहाल मृतक माओवादी की शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो देशी हथियार, 05 किलो आईईडी, दो हथगोले, जिलेटिन की छड़ें, 03 पिट्ठू, 01 माओवादी वॉकी-टॉकी और दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!