जगदलपुर। नाबालिक को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को लोहंडीगुड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल नाबालिक बालिका के परिजनों ने लोहण्डीगुड़ा थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है। जिसका आसपास गांव व रिश्तेदारों के पास जाकर लगातार तलाश किया गया। इस बीच पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिक पुत्री को भगा कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लोहण्डीगुड़ा में अपराध क्रमांक 32 / 2021 धारा 363 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


थाना प्रभारी लोहण्डीगुडा ‘टामेश्वर चौहान’ ने बताया कि “साइबर सेल की मदद से लोकेशन की जानकारी लेकर संदेही एवं नाबालिक अपहृता की तलाश की गयी, जो नाबालिक अपहृता को ग्राम बेलर पटेलपारा से आरोपी उमेश बघेल को बरामद किया गया। प्रकरण में नाबालिक अपहृता के बयान के आधार पर धारा 366, 376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट जोडा गया है। आरोपी उमेश बघेल पिता घासीराम बघेल उम्र 20 वर्ष, निवासी मांदर पटेलपारा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही बाद न्यायालय पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।”


प्रकरण महिला संबंधी होने व प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहण्डीगुडा राकेश कुर्रे के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी लोहण्डीगुडा टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर महिला प्रधान आरक्षक सत्यवती पडोटी, प्रधान आरक्षक गैंद सिंह नाग, सहायक आरक्षक सुलधर बघेल, सहायक आरक्षक भुनेश्वर नेगी, सैनिक आत्माराम नाग द्वारा लगातार अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान साइबर सेल की मदद से टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!