बस्तर कमिश्नर, आईजी सहित बीजापुर व सुकमा कलेक्टर मिले सिलगेर इलाके के ग्रामीणों से, क्षेत्र में शांति बनाये रखने व कोविड संक्रमण के मद्देनजर गांव जाने दी समझाईश, ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कमिश्नर को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन

शांतिपूर्वक संवाद के जरिये समस्याओं के समाधान करने पर बल

जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर संभाग जीआर चुरेन्द्र और पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदराज पी. सहित कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल तथा कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप ने आज बासागुड़ा में सिलगेर इलाके के ग्रामीणों के 40 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से भेंटकर विचार-विमर्श करने सहित क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील की। इस दौरान बीजापुर जिले के सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस मौके पर सिलगेर इलाके के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन कमिश्नर बस्तर श्री चुरेन्द्र को सौंपा, जिस पर विचार कर निराकरण करने आश्वस्त किया गया।

प्रतिनिधियों ने कमिश्नर को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन

इस दौरान कमिश्नर बस्तर जीआर चुरेन्द्र ने कहा कि विकास के मामले में सिलगेर इलाका पिछड़ा हुआ है, इसे ध्यान रखते हुए क्षेत्र के विकास में सहभागी बनें। क्षेत्र का विकास शांति स्थापना से ही संभव है। शासन-प्रशासन क्षेत्र के गांवों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हरसंभव पहल कर रही है। वनाधिकार पट्टा देने सहित तालाब, डबरी निर्माण और खेती-किसानी के लिए सहायता मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांगों के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ प्रयास करने हेतु बल देते हुए कैम्प के जमीन संबंधी रिकार्ड का परीक्षण कराये जाने ग्रामीणों को आश्वस्त किया।

इस मौके पर आईजी श्री सुंदरराज पी. ने ग्रामीणों के प्रतिनिधियों से गुजारिश करते हुए कहा कि आंधी-बारिश की संभावना तथा कोविड संक्रमण के मद्देनजर ग्रामीण अब अपने घर लौट जायें। आंधी-बारिश से बीमार होने तथा कोविड संक्रमण होने की संभावना हो सकती है। इसलिए सिलगेर में एकत्रित न रहें और अपनी बातों को शांतिपूर्वक अवगत करायें। शासन-प्रशासन ग्रामीणों की मांगों पर विचार करेगी।

इस दौरान कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों से बातचीत के लिए एक कदम आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि संवाद से ही समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र में शांति स्थापित होने के साथ विकास को बढ़ावा मिलेगा। अभी कोविड संक्रमण से पूरा देश-दुनिया ग्रसित है, ऐसे समय में सतर्कता बरतना जरूरी है। जल्दी ही खेती-किसानी का कार्य भी शुरू होगा, इसे ध्यान रखकर ग्रामीण अपने गांव लौट जायें। उन्होने कोविड से बचाव के लिए युवाओं को आगे आकर ग्रामीणों को प्रेरित करने कहा। वहीं ग्रामीणों को क्षेत्र में शांति बनाये रखने सहित लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक बात रखने की समझाईश देने कहा। उन्होंने घायल लोगों के बारे में जानकारी ली और उनके उपचार हेतु चिकित्सा दल भेजने की बात कही।

इस दौरान कलेक्टर सुकमा श्री विनीत नंदनवार ने बताया कि घटना के दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिये गये हैं। ग्रामीण जो अपना बयान दर्ज करवाना या पक्ष रखना चाहते हैं, वे सम्बन्धित दण्डाधिकारी को अवगत करवा सकते हैं। ऐसे ग्रामीणों के आने-जाने की पूरी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कोविड के मद्देनजर ग्रामीणों को घर लौट जाने का आग्रह करते हुए कहा कि अनावश्यक भीड़ नहीं करें। स्वयं के बचाव सहित अपने घर-परिवार के लोगों और समाज के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है। इस दिशा में अपने गांव के लोगों को अवगत करायें प्रशासन के साथ संवाद की जानकारी देवें। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु स्वीकृत कार्यों के बारे में अवगत कराया और जरूरत के अनुरूप हेंडपम्प सोलर ड्यूल पम्प स्थापना सहित अन्य कार्यों को सुनिश्चित करने आश्वस्त किया। इस दौरान सिलगेर इलाके के ग्रामीणों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें, बीजापुर जिले के सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने अपने अमूल्य सुझाव दिये।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Related Posts

नामांकन की आखिरी तारीख कल, भाजपा महापौर-पार्षद प्रत्याशी रैली निकालकर दाखिल करेंगे नामांकन

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी – केदार कश्यप जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के जगदलपुर के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे और पार्षद पद के सभी प्रत्याशी कल…

Spread the love

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पर ही टिकट बेचने के आरोप पर बोले मंत्री केदार कश्यप, कहा – कांग्रेस में टिकट बेचे जाते हैं अगर कोई कांग्रेसी जीता तो जनता से लूट करेगा

कांग्रेस के लोग योजनाओं का पैसा भी खा जाते हैं, इनसे सावधान रहे – केदार कश्यप संगठन में रहते टिकट बेचकर और सत्ता में रहते भ्रष्टाचार कर कांग्रेसी लूट मचाते…

Spread the love

You Missed

नामांकन की आखिरी तारीख कल, भाजपा महापौर-पार्षद प्रत्याशी रैली निकालकर दाखिल करेंगे नामांकन

नामांकन की आखिरी तारीख कल, भाजपा महापौर-पार्षद प्रत्याशी रैली निकालकर दाखिल करेंगे नामांकन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पर ही टिकट बेचने के आरोप पर बोले मंत्री केदार कश्यप, कहा – कांग्रेस में टिकट बेचे जाते हैं अगर कोई कांग्रेसी जीता तो जनता से लूट करेगा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पर ही टिकट बेचने के आरोप पर बोले मंत्री केदार कश्यप, कहा – कांग्रेस में टिकट बेचे जाते हैं अगर कोई कांग्रेसी जीता तो जनता से लूट करेगा

पूर्व संभागीय संगठन मंत्री ने दी भाजपा महापौर प्रत्याशी को बधाई और शुभकामनाएँ

पूर्व संभागीय संगठन मंत्री ने दी भाजपा महापौर प्रत्याशी को बधाई और शुभकामनाएँ

केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ

केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ

बस्तर-पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लगभग 300 ट्रक चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

बस्तर-पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लगभग 300 ट्रक चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

‘सारथी दिवस’ के अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों का एसपी ने किया सम्मान

‘सारथी दिवस’ के अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों का एसपी ने किया सम्मान
error: Content is protected !!