नाबालिग को शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले आरोपी को परपा पुलिस ने भेजा जेल

जगदलपुर। विगत दिनों से लगातार इस तरह के मामले भिन्न-भिन्न थानों में आ रहे हैं। लोहंड़ीगुड़ा के बाद अब नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर भगा कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बहरहाल परपा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि बीते 08 मई को परिजनों ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी बिना किसी को कुछ बताये घर से कहीं चली गई है। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनको शक है कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश और केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में परपा टीआई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद उक्त टीम गुमशुदा लड़की की तलाश में जुट गई।

इसी बीच मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने टीम ने घोटिया थाना क्षेत्र के कुरुषपाल खासपारा में दबिश देते हुए नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला। इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी अर्जुन कश्यप (20) निवासी कुरुषपाल को भी पकड़ लिया। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि बीते 8 मई को अर्जुन ने शादी करने की बात कहते उसे अपने घर लेकर आ गया था। इसके बाद अर्जुन लगातार जबरन नाबालिग से शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अर्जुन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 366 (क), 376 भादवि 6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!