बस्तर विश्विद्यालय अपने आप मे है विख्यात, नाम बदलना उचित नहीं, शहीदों के नाम से नये संस्थान खोले सरकार – ABVP

युवाओ से किये वादे और अपनी नाकामी छुपाने संस्थाओं के नाम बदल रही भुपेश सरकार – अभाविप

जगदलपुर। अभाविप ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बस्तर विश्विद्यालय का नाम बदलकर भुपेश सरकार स्व महेंद्र कर्मा के शहादत का अपमान कर रही है। यदि सरकार शहीदों के नाम पर कुछ अच्छा करना चाहती तो जनहित की योजनाएं बनाकर उनके नाम करें और बस्तर में नए उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थान खोलकर उनके नाम पर रखे लेकिन अपने चुनावी वादे और नाकामियों को छुपाने के प्रयास से बस्तर विश्विद्यालय का नाम बदल रही है। इससे शहीदों का सम्मान नही अपमान होगा।

विरोध करने के पूर्व ही कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पुलिस बलपूर्वक गिरफ्तार करके ले गई। जिसमें विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, जिला संयोजक कमलेश दीवान, बकावंड नगर मंत्री वरुण साहनी, शुभम बघेल सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता शामिल रहे।

बस्तर विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने कहा कि जब विवि की खराब व्यवस्था को सुधार कर और मूलभूत चीजो को परिवर्तन करने से छात्रो को लाभ दिया जा सकता है, ऐसे समय मे भी प्रदेश की सरकार केवल राजनैतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कार्य कर रही हैं। वहीं जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया अपनी बात जनप्रतिनिधियों और विश्विविद्यालय को बताने गए कार्यकताओ को बलपूर्वक थाने ले जाना सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित करती है आने वाले समय मे नाम बदलने की राजनीति के अलावा विश्विद्यालय के लिए उचित कार्य हो इसके लिए कार्य करेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!