ऑटो वाले के रूप में सामने आया ईमानदारी का एक चेहरा, खोए हुए मोबाइल को पहुंचाया पुलिस की मदद से महिला तक

जगदलपुर। शहर में आज भी ऐसे लोग जिंदा हैं, जिनकी ईमानदारी की दुनिया गुण गाती है। ऐसा ही एक चेहरा ऑटो चालक के रूप में सामने आया। दरअसल आज एक ऑटो चालक मुकेश शर्मा ने किसी सवारी के ऑटो में छूटे मोबाइल को कोतवाली लाकर जमा करवाया। कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने भी इस ईमानदारी को देखते हुए ऑटो चालक को कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया।

ऑटो चालक, मुकेश शर्मा

इस दौरान जिन महिलाओं का मोबाइल ऑटो में छूटा था, वह थाने पहुंची। उससे पहले ही उनका मोबाइल ऑटो चालक ने टीआई एमन साहू को लाकर सौंप दिया था। मोबाइल के बारे में जानकारी लेने के बाद टीआई एमन साहू ने महिला ‘जमुना सुलेमान’ को और उनकी बेटी को उनका गुम हुआ मोबाइल तुरंत ही लौटा दिया। ऑटो वाले की ईमानदारी और बस्तर पुलिस की पहल से महिला को गुम हुआ मोबाइल मिला। मोबाइल मिलते ही महिला भावुक होकर रोने लगी और ऑटो वाले को धन्यवाद किया।

वहीं ऑटो वाले ने बताया कि मैं 02 महिलाओं को मेन रोड से शांति नगर छोड़ने गया था, लगभग 01 घंटे बाद मेरी नजर सीट पर पड़ी, तो देखा एक मोबाइल पड़ा हुआ था। जिसे मैंने जगदलपुर टीआई एमन साहू जी को लाकर दिया। उन्होंने मेरा सम्मान किया बहुत अच्छा लगा सभी से मैं यह कहूंगा कि ईमानदारी रहेगी तभी देश आगे बढ़ेगा। वहीं महिला ने भी ऑटो चालक और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू का आभार वयक्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!