जगदलपुर। कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से जांच सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री बंसल ने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को प्रतिदिन इसकी समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। श्री बंसल आज नगर निगम जगदलपुर के टाऊन हाॅल में आयोजित कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री बंसल ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अनिवार्य रूप से एन्टीजन जांच की सुविधा एवं आवश्यकतानुसार आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एन्टीजन के अलावा आरटी-पीसीआर तथा ट्रूनाॅट जांच की सुविधा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री सुरूचि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री प्रेमकुमार पटेल सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों से विकासखण्डवार टेस्टिंग की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। श्री बंसल ने जिले के सभी जांच चौकियों में बाहर से आने वालों लोगों का अनिवार्य रूप से टेस्टिंग कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने दुकानों, पोस्ट आॅफिस एवं अन्य आवश्यक स्थानों में टेस्टिंग के कार्य की भी समीक्षा की। दुकानदारों एवं दुकानों में आने वाले लोगों का टेस्टिंग के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने तथा इस कार्य में सहयोग नहीं करने वाले लोगों एवं दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर कराने को कहा। उन्होंने ऐसे दुकानदारों के दुकानों को सील करने के निर्देश भी नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार को दिए। श्री बंसल ने जिले में होम आईसोलेशन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केवल विशेष परिस्थितियों में ही होम आईसोलेशन की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही इसकी जानकारी संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके अलावा होम आईसोलशेन में रह रहे लागों के घरों के बाहर अनिवार्य रूप से स्टीकर लगाने तथा स्टीकर फाड़ने वाले एवं नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में 45 वर्ष से अधिक के आयु के लोगों के टीकाकरण के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को 28 मई को इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्री बंसल ने कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए इसकी रोकथाम की व्यवस्था के अलावा कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में होने वाले ब्लैक फंगस बीमारी की समुचित ईलाज एवं इसकी रोकथाम की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। डाॅक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी समुचित व्यवस्था किए जाने की जानकारी दी।