साढे़ आठ किलो गांजे के साथ बोधघाट पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जप्त गांजे की कीमत लगभग 51 हजार

जगदलपुर। शहर की बोधघाट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। दरअसल बस्तर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में बोधघाट थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने बताया “मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अजय किराना दुकान के पास गुरु गोविंन्द सिंह वार्ड कांगोली में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैंग लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम, सउनि० सतीश यादव, प्रधान आर. उमेश चंदेल, भीम मंण्डावी, चंदन गोयल, सतीश ठाकुर, महेश नेताम के साथ रवाना हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम रोहित दास पिता अजय दास उम्र 19 वर्ष निवासी- अटल आवास, धरमपुरा, कालीपुर पॉलिटेक्निक कालेज के पास जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से सफेद कत्थे रंग का चेकदार एयर बैग के अंदर भरा साढे आठ कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया। जिसके बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।”

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!