शारीरिक शोषण के बाद शादी से इंकार करने पर पीडिता ने दर्ज करायी रिपोर्ट, बनियागांव से आरोपी गिरफ्तार, बोधघाट/आजाक थाने जगदलपुर का मामला, देखिए वीडियो..

जगदलपुर। शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों लोहंडीगुड़ा व परपा थाने से भी इस तरह के मामले सामने आए थे। जिसके बाद अब बोधघाट थाने में भी ऐसा ही प्रकरण दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा पत्नि बनाने का प्रलोभन देकर लगातार पीड़िता के साथ बलात्कार कर शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता को पत्नि बनाने से इंकार करने पर पीड़िता ने बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर थाना बोघघाट/अजाक जगदलपुर में अपराध क्रमांक 308 / 2020 धारा- 376, 313, 493 भादवि 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। मामला अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित होने के कारण यह प्रकरण थाना अजाक जगदलपुर को भेजा गया। जिस पर प्रकरण की विवेचना ‘चन्द्रशेखर परमा’ उप पुलिस अधीक्षक, अजाक जगदलपुर के द्वारा की जा रही थी।

देखिए वीडियो…

विवेचना अधिकारी ‘चन्द्रशेखर परमा’ (उप पुलिस अधीक्षक, अजाक) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन में प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति तथा महिला संबंधी होने के कारण त्वरित आरोपी की तलाश तथा गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके बाद आरोपी के गिरफ्तारी हेतु राजकुमारी पाण्डेय, थाना प्रभारी, अजाक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रिपोर्ट के बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान उक्त टीम द्वारा आरोपी ‘लिनेश जोशी’ के निवास स्थान बनियागांव पर अचानक दबिश दी गई। आरोपी पुलिस को देखकर अपने घर से भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ पर आरोपी ने पीड़िता के साथ बलात्कार करना तथा पीड़िता का गर्भपात कराने का अपराध कबूल किया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटिज जगदलपुर में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!