जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र सरकार के कार्यकाल के सात वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं ने महारानी जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जिसमें 20 युवाओं ने दूसरों का जीवन बचाने के संकल्प के साथ बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया।

रक्तदान करते भाजपा कार्यकर्ता

भाजयुमो बस्तर जिलाअध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा ही संगठन की भावना के तहत भाजपा द्वारा जनसेवा के पुनीत कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोराना संकट के समय पीड़ितों के मदद करने के साथ-साथ रक्तदान करने का बीडा़ उठाया है। आज इसी सेवा भावना से मोर्चा के युवाओं ने 20 यूनिट रक्तदान किया है।

देखिए वीडियो…

रक्तदान करने वाले युवा कार्यकर्ताओं में हरबंधु बघेल, खुलेश्वर कश्यप,लक्ष्मण बघेल,पवन बैध,जीवनाथ बघेल, नरेंद्र बघेल,मंगतू बघेल, हेमंत बघेल,राहुल शर्मा,दंतेश्वर राव,सुरेश ठाकुर, संजय कुलपति, अलबर्ट नायक, दीपक शर्मा, सुनील नाग, मोहन कुलपति,तिरुपति नागेश, विशम्बर नेताम,पदम नाग शामिल है।

भाजयुमो द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण

भाजयुमो के रक्तदान कार्यक्रम के मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे, जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह,जिला कोषाध्यक्ष रजनीश पानीग्राही,जयराम दास,बसंत कश्यप,मनोज पटेल,अमर झा,गणेश नागवंशी,अभिषेक तिवारी,आशु आचार्य, शिरीष मिश्रा,रैदु नाग,तुलसुराम कश्यप,रूपेश समरथ,विवेक साहू, प्रतीक राव,राहुल सिंह उपस्थित थे।वहीं महारानी अस्पताल ब्लड बैंक से डॉ के.के नाग,डॉ.भदौरिया. अखिलेश्वरी राणा, रोमा सिन्हा,शैलेंद्र यादव,नरसिंह सिन्हा,डोमर देवांगन,अर्जुन, यमुना,विनय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!