‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में झाडू लगाकर पखवाड़ा भर चलने वाले कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जगदलपुर। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में महात्मा गांधी एवं अमर जवान स्तंभ की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। उन्होंने यहां स्वच्छता का संदेश देने के लिए झाड़ू लगाया और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के अभियान को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बढ़ाया और लालकिले से लोगों को स्वच्छ भारत के निर्माण का संदेश दिया। आज यह संदेश जन-जन को प्रभावित कर रहा है और लोग स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जन की भागीदारी को सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी आदत और सोच में परिवर्तन लाता है, इसलिए स्वच्छता को अपनी जीवन का हिस्सा बनाना जरुरी है। उन्होंने शहीद उद्यान को पवित्र स्थान बताते हुए इसे स्वच्छ रखने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने पाॅलिथिन को पर्यावरण के लिए सबसे नुकसानदायक बताते हुए इसके उपयोग से बचने की अपील की। उन्होंने यहां गिरे हुए पाॅलिथिन को स्वयं उठाया। उन्होंने जगदलपुर शहर को स्वच्छ और संुदर बनाने के लिए सभी जनों से बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह हमारा शहर है और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप, सांसद दिनेश कश्यप, विधायक संतोष बाफना, युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, जगदलपुर नगर निगम के महापौर जतीन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी, नगर निगम के अध्यक्ष शेषनारायण तिवारी, नगर निगम में महापौर परिषद के सदस्यगण, पार्षदगण, कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, एसपी डी. श्रवण नगर निगम आयुक्त एके हलधर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में झाडू लगाकर पखवाड़ा भर चलने वाले कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!