कांग्रेस की चाल व चेहरा उजागर, छुटभैया नेता भी अपने को समझता है मुख्यमंत्री, हर अपराध के पीछे नेताओं का संरक्षण, पुलिस की भूमिका मूकदर्शी क्यों? – नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय

निगम का पूरे कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार – संजय पाण्डेय

जगदलपुर। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा है कि दो तारीख़ की रात्रि कांग्रेसी पार्षद के द्वारा “थोथा चना बाजे घना “मुहावरे को चरितार्थ किया गया है! नशे में धुत कांग्रेसी नेता जो कि निगम में महापौर परिषद का सदस्य है, छह साल का अनुभवी पार्षद है ,रात में अपने साथियों के साथ आपातकालीन कोविड केयर सेंटर धरमपूरा में जिस प्रकार से माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दीहै,लैंगिक परिभाषित करने वाली अपमानित करने वाली गालियाँ,50 लौंडे बुलाऊंगा फटेहाल मारूँगा ,तेरी नौकरी खा जाऊँगा ,पार्षद नहीं सभापति हूँ ,शासन मेरा है कहते हुए निषिद्ध क्षेत्र में जाकर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए डॉक्टर का मास्क निकालकर फेंक देना ,जबकि वहाँ पर महिलाएँ भी थी पुलिस वाले भी थे,बहुत अमर्यादित और अशोभनीय है , यह दृश्य आप सबने वायरल वीडियो में देखा है। डॉक्टर योगेश शर्मा जो आयुर्वेदिक डॉक्टर है, कोविड सेंटर में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और ऐसे कोरोना योद्धाओं को जो अपनी जान ख़तरे में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हैं। ऐसे योद्धाओं के सामने पार्षद की गुंडई को सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।

संजय पांडे ने कहा है कि प्रदेश की जनता जहाँ वैश्विक महामारी से जूझ रही है , वहीं वह कांग्रेस का आम कार्यकर्ताओं ,छुटभैया नेता , नेता हो या बड़ा नेता हो उन सब के व्यवहार का भी दंश झेलने विवश है !आम आदमी कर्मचारी हो ,अधिकारी हो .व्यापारी हो या विपक्ष के नेता ही क्यों न हो सभी इस प्रकोप को झेलने विवश हैं। ऐसी घटनाएँ प्रदेश भर में सैकड़ों की संख्या में हो रही है।

पांडे ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का पार्षद कामराज अंसारी ने किस प्रकार आदिवासी युवक को सरेराह दौड़ा दौड़ाकर पीटा,किस प्रकार से नवाँपारा राजिम में कांग्रेसी पार्षद ने एक महिला को बेदम होते तक मारा,राजनांदगांव के जिला अस्पताल में पार्षद रिषी शास्त्री ने डीन के ऑफ़िस का दरवाज़ा तोड़कर उसकी पिटाई कर दी !दंतेवाड़ा में कांग्रेसी नेत्री के द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टर के चेंबर में घुसकर उसे पीटा गया इसी परिवार के अनुकंपा प्राप्त डिप्टी कलेक्टर ने भाजपा नेता मनीष सुराना के साथ गीदम में अमर्यादित व्यवहार कर गाली गलोज किया। गीदम के कांग्रेसी नेता शकील ने सत्तामद में बेहद लापरवाही से कार चलाते हुए बीजापुर के निवासी के एक मात्र चिराग को रौंदकर मार डाला। गीदम में ही एकफ्लेक्स व्यापारी के साथ, सर्राफ़ा व्यापारी के साथ जिस प्रकार से उसके घर में CCTV तोड़कर मारपीट किया गया यह भी जनता ने देखा! सुकमा ज़िले में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता जो कि राशन दुकान चलाता है, निरीक्षण करने पहुँचे तहसीलदार के साथ गाली गलोज करता है, सरगुजा में दीपक मिश्रा और उसके 7 आठ साथी थाने में घुसकर सिपाहियों को मारते हैं, अपराधी को वापस उठा ले जाते हैं ,कोंडागांव में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम के सह पर कांग्रेसी नेता थाने में जाकर गाली गलौज करते हैं ,नेहा वर्मा को मारते हैं और अभी हाल में 1 आदिवासी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी गई थी। उसी प्रकार नारायणपुर में एक बिजली कर्मचारी को जिस प्रकार से पीटा गया यह सब पब्लिक डोमेन में है।

देखें वीडियो…

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है आम आदमी को छोड़िए सुपर क्लास वन अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दण्तेवाडा में जिस प्रकार दुर्व्यवहार किया गया और जगदलपुर एयरपोर्ट में जिस प्रकार से बदतमीज़ी की गई यह भी जनता के बीच में चर्चा का विषय रहा है !कांकेर में पत्रकार श्री कमल शुक्ला को पालिका के उपाध्यक्ष मक़बूल ख़ान पार्षद मोनू शादाब गप्फार मैनन आदि ने जिस प्रकार सड़क में दौड़ा दौड़ाकर गिरा गिराकर मारा यह सभी पत्रकार बंधुओं को मालूम है!

प्रेस वार्ता में श्री पांडे ने कहा अपने पद के अहंकार ,नशा और सत्ता का नशा, ऊपर से सरकार ,और उसके भी ऊपर बड़े नेताओं का संरक्षण ने इन नेताओं को नेता से गुंडा बना दिया है ! यह घटनाएँ कांग्रेस के चाल और चरित्र को भी उजागर करती है ! कांग्रेस का प्रत्येक नेता चाहे वह छुटभैया ही क्यों न हो अपने आपको मुख्यमंत्री ही समझता है,क्योंकि उसको सत्ता में बैठे बड़े बड़े नेताओं और आकाओं का संरक्षण प्राप्त होता है !!
सत्ता के दबाव में शासन प्रशासन पुलिस मूकदर्शक बन गई है !पांडे ने पूछा इनको किस का डर है क्यों यह अपराध की श्रेणी अनुसार धाराएँ नहीं लगाती है !

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे कांग्रेस के आला नेताओं से पूछना चाहते हैं क्या वे इस घटना पर कोई कार्रवाई करेंगे ? नैतिकता की बड़ी बड़ी शिक्षा भाषणों में देने वाले नेताओं से श्री संजय पांडे ने पूछा है की PCC चीफ़ ,शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष,सांसद दीपक बैज,विधायक रेखचंद जैन ,प्रथम महिला -महापौर शफीरा साहू कोई कार्रवाई करेगी या ऐसे नेताओं को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाया जाएगा ??

महापौर के महापौर परिषद के सदस्य बेलगाम है ,कांग्रेसी पार्षद बेलगाम हैं कोई राशन की सप्लाई में लगा हुआ है तो कोई सरकारी सप्लाई में लगा, कोई सेनेटाइजर सप्लाई में जुगत लगा रहा ,तो कोई ठेकेदारी में लगा हुआ है ! महापौर बेबस है , MIC सदस्य श्रीमती सुषमा कश्यप धरना देने को तैयार हैं !निगम का पूरा कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है।

प्रेस वार्ता में निगम के वरिष्ठ पार्षद और जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, मंडल के प्रभारी रामाश्रय सिंह ,मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री व पार्षद दीप्ति पांडे, राजपाल कसेर, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, दिगंबर राव निर्मल पाणिग्रही, मोतीराम बघेल, ममता पोटाई,पंकज आचार्य, मनोहर दत्त तिवारी, राकेश तिवारी, शशिनाथ पाठक, गणेश काले, अशोक यादव, लक्ष्मण झा, तेजपाल शर्मा अमित तिवारी उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Related Posts

जनता के सपनों का घोषणा पत्र जारी करेगी भाजपा : जनता से मांगे सुझाव, घोषणा पत्र समिति संयोजक अमर अग्रवाल ने जारी किया मोबाइल नंबर, ईमेल से भी भेज सकेंगे सुझाव

भाजपा ने अपने मंत्र “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के साथ राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा है – अमर अग्रवाल वाट्सएप नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को…

Spread the love

कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष ‘किरण देव’ के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भाजपा का पटका पहना कर कराया कांग्रेसियों का भाजपा प्रवेश कांग्रेस से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हो रहा मोहभंग, छिंदगढ़ ब्लाक के शगुनघाट के कांग्रेसियों…

Spread the love

You Missed

जनता के सपनों का घोषणा पत्र जारी करेगी भाजपा : जनता से मांगे सुझाव, घोषणा पत्र समिति संयोजक अमर अग्रवाल ने जारी किया मोबाइल नंबर, ईमेल से भी भेज सकेंगे सुझाव

जनता के सपनों का घोषणा पत्र जारी करेगी भाजपा : जनता से मांगे सुझाव, घोषणा पत्र समिति संयोजक अमर अग्रवाल ने जारी किया मोबाइल नंबर, ईमेल से भी भेज सकेंगे सुझाव

कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष ‘किरण देव’ के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष ‘किरण देव’ के समक्ष किया भाजपा प्रवेश

दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से की सौजन्य भेंट

दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से की सौजन्य भेंट

सुरक्षाबलों की अद्वितीय रणनीति और समर्पण ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रचा – डिप्टी सीएम विजय शर्मा

सुरक्षाबलों की अद्वितीय रणनीति और समर्पण ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रचा – डिप्टी सीएम विजय शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव से पूर्व संभागीय संगठन मंत्री विधान चंद्र कर ने की सौजन्य भेंट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव से पूर्व संभागीय संगठन मंत्री विधान चंद्र कर ने की सौजन्य भेंट

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं विधायक लता उसेंडी से पूर्व संभागीय संगठन मंत्री विधान चंद्र कर ने की सौजन्य भेंट

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं विधायक लता उसेंडी से पूर्व संभागीय संगठन मंत्री विधान चंद्र कर ने की सौजन्य भेंट
error: Content is protected !!