जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन नवगठित ग्राम पंचायतों में नवीन राशन दुकान खुलवाने के लिए शासन स्तर पर प्रयासरत थे। अब उन क्षेत्रों में नई राशन दुकानें अतिशिघ्र खुलेंगी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पंडरीपानी क्रं 2, जमावाड़ा 2, नागलसर, बदेबोदल में सरपंच व सचिवों को राशन दुकानों से संबंधित दस्तावेजों को सौंपा। नवगठित पंचायतों में राशन दुकानों की स्वीकृति प्रदान करने पर सरपंच, पंचगण, सचिवगण व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
“संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की सोच है कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए। जिसके लिए पंचायतों का पुनर्गठन किया गया। अब सरकार द्वारा नये राशन दुकान खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे जनता को समय पर राशन मिल सके।”
विधायक ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जाना हाल
आज अपने जनसंपर्क के दौरान विधायक श्री जैन ने कांग्रेस बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हालचाल जाना एवं वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से लॉकडाउन मे उत्पन्न परिस्थितियों में जनता के लिये किये गये समाजिक सेवा कार्यों के लिये सराहना की। उन्होंन ग्राम जमावाडा 01-02, पण्डरीपानी-02, टोंडा पाल, बिरणपाल, नागलसर, कोलावडा, नेतानार, बड़े कवाली, छोटे कवाली, कवाली कला, बोदल, बड़े मुरमा के कार्यकर्ताओं को ग्रामीणो को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने की बात भी कही। इसके अलावा कांग्रेस परिवार के सदस्य बिरन पाल एवं टोंडा पाल में दुख होने की वजह से विधायक ने उनके निवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
विकास कार्यो का लिया जायजा
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार लगातार ग्रामीणों के विकास के लिये मुख्य रूप से काम कर रहीं है़। जिसमे सभी गावों मे बिजली, साफ पानी तथा सड़क है़ं। जिसके लिये लगातार कार्य संपन्न हो रहे है़। आज कवाली कला मे सी सी सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं गुणवता कार्य करने के निर्देश दिये।
इस दौरान योगेश पाणिग्राही, नीलूराम बघेल, सुनील दास, शंकर नाग हेमू उपाध्याय, हरिहर सेठिया, राधामोहन दास, फूल सिंह, कामलसाय, कमलू चालकी, जगदीश चालकी, रामसाय, कामलसाय, ईश्वर कश्यप, समदु, आसाराम, भूपेन्द्र पटेल, रामा नाग, जुगधर, झिमटु, जयकुमार, नुकेश, जयराम, सुभाष एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।