सिटी ग्राउण्ड में चल रहा था जुआ-खेल, कोतवाली पुलिस जगदलपुर की पड़ी रेड, दो जुआरी पहुंचे जेल

जगदलपुर। थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि सिटी ग्राउण्ड क्षेत्र में अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल जा रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली ‘एमन साहू’ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नेरटी व आरक्षक रवि सरदार, रवीन्द्र कुमार ठाकुर व भुपेन्द्र नेताम व दीपक कुमार की टीम तैयार कर उक्त स्थल पर रेड कार्यवाही की गया। जहाॅं मौके पर जुआरी जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़े गये।

कोतवाली प्रभारी ‘एमन साहू’ ने बताया कि नवीन राव निवासी सूर्या कालेज के पास राजेन्द्र नगर जगदलपुर व विनय चौहान निवासी ललन किराना स्टोर्स के पास, राजेन्द्र नगर जगदलपुर को मौके पर जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनसे नगदी रकम 1160रूपये, तास के 52 पत्ते व स्कुटी क्रमांक-CG17KG 5439 को जप्त किया गया है। साथ ही आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!