अनलॉक के बाद सटोरिये भी हुए अनलॉक, कुम्हारपारा से सटोरिया गिरफ्तार, नगदी समेत सट्टा-पट्टी बरामद

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार जुआ सट्टा पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई व्यक्ति कुम्हारपारा सुधा होटल के पास लोगों से पैसा लेकर सट्टा खेला रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।


कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा कुम्हारपारा में संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर अपना नाम राजकुमार सिंह निवासी कुम्हारपारा होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर सट्टा-पट्टी और 4000 रूपये नकद बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य जुआ अधिनियम की परिधि में आने से आरोपी राजकुमार सिंह के विरुद्ध धारा 04 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!