दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के लिए नेताद्वय ने माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण काल की वजह से लगे लॉकडाउन और स्कूलों में अध्ययन कार्य ऑनलाइन की वजह से कई छात्रों के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग की समस्याओं के निदान में जुटी है। शासन की मंशा है कि कोई भी छात्र का भविष्य किसी सुविधा के अभाव में अंधकार में ना खो जाए। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा आज संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमेन मिथिलेश स्वर्णकार के माध्यम से हायर सेकेंडरी आड़ावाल के जयमन ठाकुर, दृष्टि बाधित विद्यालय के सूरदास मरकाम, भगत सिंह स्कूल लालबाग के संजय मौर्य को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने मोबाइल प्रदान किया गया।

इस दौरान दिव्यांग बच्चों के प्रति संवेदना दिखाने के लिए नेताद्वय जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन व क्रेडा चेयरमैन मिथिलेश स्वर्णकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार मानते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार गरीब छात्रों एवं दिव्यांगों के लिए भी बेहतर कार्य कर रही है। इसी के तहत आज तीन दिव्यांग छात्रों को सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 28 सेट मोबाइल फोन दिव्यांगों को वितरित किए गए हैं एवं आगे भी प्राप्त दस्तावेज के आधार पर जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाएगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!