जगदलपुर। दुष्कर्म के बाद फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पुलिस थाना कोतवाली में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 11.06.2021 को रात्रि संदीप नाम का व्यक्ति प्रार्थिया के रूम में घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और चिल्लाने की कोशिश करने पर मुंह बंद कर दिया था और छत से कूदकर भाग गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 171/ 2021 धारा 376 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया।
इस दौरान बस्तर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसपी दीपक झा, एएसपी ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, उपनिरीक्षक संजय वट्टी व आरक्षक प्रकाश नायक, महिला आरक्षक पुनम नाग की टीम तैयार कर आरोपी की तलाश में भेजा गया। टीआई ‘एमन साहू’ ने बताया कि पहली सूचना दर्ज होने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास पताकर आरोपी संदीप तिवारी, निवासी प्रतापगंज पारा जगदलपुर को पकड़ा गया है। जिससे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..