ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, काटकर बेचने की तैयारी के बीच बोधघाट पुलिस ने 05 को दबोचा, ट्रक बरामद, देखे वीडियो..

जगदलपुर। शहर की बोधघाट पुलिस ने सोमवार को ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नया बस स्टैण्ड़ के पास से चोरी हुई ट्रक को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बस स्टैण्ड़ के सामने खडी ट्रक अशोक लिलेण्ड क्र. सीजी-19-/बी.डी.-8878 को चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद बोधघाट थाना प्रभारी ‘धनंजय सिन्हा’ ने में टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की।

नगर पुलिस अधीक्षक ‘हेमसागर सिदार’  ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि ट्रक खम्हारगांव (नगरनार) के पास छिपाकर रखा गया है। जिसके बाद 05 संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम विशाल सिंह नायर, विक्रम सिंह, विकास बघेल, मोतीराम गोंड़, धनीराम देवांगन होना बताया। पूछताछ पर इनके द्वारा गिरोह बनाकर उक्त ट्रक को बस स्टैण्ड़ से चोरी कर खम्हारगांव में छिपाकर रखना और उक्त ट्रक के कटिंग कर अलग-अलग हिस्सों में उड़िसा में बेचकर खपाने की फिराक में होना बताया गया। उक्त चोरों के कब्जे से चोरी की ट्रक क्रमांक सीजी-19-बी.डी.-8878, 05 नग मोबाईल, घटना में प्रयुक्त 02 नग जैक, जैक राड, 01 नग व्हील पाना, 01 नग बुलेट और 01 नग जूपिटर स्कुटी बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त जप्तशुदा सम्पति की अनुमानित कीमत 17,00,000/- रूपये आंकी गयी है। प्रकरण में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया।

देखें वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!