सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन को गुमास्ता-एक्ट के तहत लागू करने की मांग को लेकर यूथ-कांग्रेस ने सौंपा बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। अनलॉक के बाद व्यावसायिक गतिविधियों के सुविधा के अनुरूप सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन को गुमास्ता-एक्ट के तहत लागू करने की मांग को लेकर यूथ-कांग्रेस ने आज शुभम नायडू के नेतृत्व में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन सौंपा। यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति हो गई थी, जिसके चलते लॉकडाउन लगाना पड़ा। अब कोरोना कम होते ही कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए लॉकडाउन खोला गया है, वहीं सप्ताह में 01 दिन शनिवार को लॉकडाउन किया गया है।

इस संबंध में यूथ कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि शनिवार लॉकडाउन के आदेश को बदलकर गुमास्ता-एक्ट लागू किया जाये। जिससे कि शनिवार एवं रविवार को अलग-अलग दिन दुकानें बंद की जा सके। यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि इससे आम आदमी को परेशानी नहीं होगी। साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सुचारू रूप से अवकाश के अंतर्गत बंद की जायेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह व जगदलपुर विधानसभा महासचिव लव मिश्रा मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!