पेट्रोल भराने आई मारूती वैन में लगी आग, अफ़रा-तफ़री के बीच गीदम के लोगों ने दिया समझदारी का परिचय, जलती वैन को खींचकर निकाला पंप से बाहर, देखें वीडियोज़..

Ro. No. :- 13171/10

गीदम। बीती रात बस स्टैंड के पास वाले HP पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आई, मारुति वैन में अचानक आग लग गई। घटना रात्रि लगभग 09 बजे की है, जहां वाहन में आग लगते ही भगदड़ मच गयी, अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि वैन स्थानीय व्यापारी की थी। बहरहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

देखें वीडियो..

बता दें कि बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल भराने आई एक मारुति वैन में पेट्रोल भरने के दौरान अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते मारुति वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।

देखें वीडियो..

इस बीच वहां मौजूद लोगों ने अपनी समझदारी का परिचय दिया और मारूती वैन को जैसे-तैसे खींचकर पेट्रोल पंप से बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और नगर पंचायत की टीम टैंकर लेकर पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

देखें वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!