नारायणपुर। जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान आज गोधन न्याय योजना की हितग्राही श्रीमती शोभना नायर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर का विक्रय कर एक लाख की आय अर्जित की है। पहली बार उनके खाते में 1 लाख रुपये की राशि जमा हुई है, जिसके लिए वे उनका तहे दिल से आभार प्रकट करती है। शोभना नायर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस पैसे से अब वे अपने मवेशियों के आहार की भी उचित व्यवस्था कर पाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीमती शोभना नायर से पूछा की वे इस राशि का कैसे उपयोग कर रही है। श्रीमती नायर ने जवाब दिया कि वे इस राशि का उपयोग कुछ अच्छा करने में करेंगी। श्रीमती नायर ने गोधन न्याय योजना प्रारम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती नायर को गोधन न्याय योजना से लाभ कमाने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि जिले में गोधन न्याय योजना के तहत् जिले में अब तक 9192.24 क्विंटल गोबर खरीदी की गई एवं राशि 13 लाख 76 हजार 934 रुपये का भुगतान गोबर विक्रेताओं को किया गया है। खरीदे गए गोबर से स्व सहायता समूहों द्वारा 370.99 क्विंटल वर्मी खाद का उत्पादन किया गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..