जगदलपुर। बस्तर की बेटी “नैना सिंह धाकड़” का माउंट एवरेस्ट फतह कर वापस गृहग्राम लौटने पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम “श्रीनिवास राव मद्दी” ने सम्मान किया। श्री मद्दी ने नैना सिंह के गृह ग्राम टाकरागुड़ा जाकर साल व श्रीफल देकर उनको सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस दरान श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा आपने छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया है। आप बस्तर की बेटी हो, आप से भावी पीढ़ी प्रेरणा लेगी और आगे बढ़ेगी। वहीं नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट फतह करने के दौरान किये संघर्ष को श्री मद्दी को विस्तार से बताया और कहा कि मुझे और भी एवरेस्ट चढ़ने हैं, जिसमें सातों महाद्वीप में जाना मेरा लक्ष्य होगा। इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
पढ़ें खबर..
https://cgtimes.in/11060/
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..