मुख्यमंत्री 21 जून को करेंगे बस्तर में 167 करोड़ रुपए से अधिक के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण व 46 विकास कार्यों का शिलान्यास

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सोमवार 21 जून को 167 करोड़ 17 लाख से अधिक राशि के 70 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें लगभग 67 करोड़ 90 का 24 कार्यों का लोकार्पण के साथ ही 99 करोड़ से अधिक राशि के 46 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल लोक निर्माण विभाग क्रमांक-1 द्वारा निर्मित 21 करोड़ 27 लाख 86 हजार के लागत के 10 विकास कार्य और लोक निर्माण विभाग क्रमांक-2 द्वारा निर्मित 12 करोड़ 13 लाख की लागत के 2 विकास कार्य के, क्रेडा विभाग के 48 लाख की लागत के एक कार्य छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण 18 करोड़ 05 लाख की लागत के 10 विकास कार्य और कृषि उपज मंडी समिति का 15 करोड़ 95 लाख की लागत से एक कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के 15 करोड़ 92 लाख रुपए के 4 विकास कार्य, क्रेडा के एक करोड़ 11 लाख रुपए के एक विकास कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 1 करोड़ 83 लाख रुपए के पांच विकास कार्य, परियोजना इकाई-1 छत्तीसगढ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 42 करोड़ 22 लाख रुपए के 6 कार्य, जगदलपुर नगर निगम के 6 करोड़ 92 लाख रुपए का एक कार्य, आदिवासी विकास शाखा के 03 करोड 83 लाख के दो कार्य और ग्रामीण विकास संभाग छत्तीसगढ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 27 करोड़ 42 लाख रुपए के 27 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!