रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद के सदस्यों के प्रभार वाले जिलों में आंशिक रूप से फेर-बदल का आदेश आज शाम यहां सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। जारी आदेश के तहत मंत्रीगण अपने नवीन प्रभार के जिलों में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता, जनसम्पर्क एवं जनसमस्याओं के निराकरण का दायित्व निभाएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि लोक निर्माण एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू को महासमुन्द एवं कोरिया जिले का प्रभार सौंपा गया हैै। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री होेंगे। स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को रायगढ़ एवं कोरबा, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को दुर्ग, उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर एवं धमतरी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री गुरू रूद्रकुमार को मुंगेली एवं सुकमा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, बालोद एवं जशपुर तथा खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत को राजनांदगांव एवं गरियाबंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

देखें सूची..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!