कर्ज-मुक्ति और समर्थन-मूल्य सहित किसानों के अन्य मुद्दों पर ‘राष्ट्रीय किसान परिषद’ और ‘छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन’ साथ मिलकर करेंगे संघर्ष

जगदलपुर। बस्तर के दंतेवाड़ा से 10 सितंबर को पैदल यात्रा पर निकले किसान आज अभनपुर पहुंच गये और कल 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे प्रस्थान करके लगभग 400 किमी की पदयात्रा करके दोपहर 2 बजे लाखे नगर के ईदगाह पहुंचेंगे, जहां किसानों की सभा होगी।

अभनपुर मंडी में आज शाम 4.30 बजे छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ पदयात्रा के आयोजक राष्ट्रीय किसान परिषद के संयोजक सुरेश यादव की बैठक हुई, उन्होने बताया कि बस्तर में किसानों की हालत बहुत खराब है, फाईनेंस कंपनियां किसानों के ट्रेक्टर जब्त कर लेते हैं, बिना कमीशन दिये किसानों को केसीसी में कर्ज नहीं दिया जाता, चिटफंड कंपनियां किसानों की लूट करने में लिप्त हैं, बस्तर के किसान सूखा राहत और फसल बीमा के लाभ से वंचित हैं, फसल का लाभकारी दाम नहीं मिलने के कारण कर्ज में डूबे हुए हैं, किसानों के भोलेपन और अग्यानता का अनुचित लाभ उठाते हुए फाईनेंस कंपनियां किसानों को कर्ज के मकड़जाल में फंसा लेते हैं, शासन प्रशासन के समक्ष किसानों के फ़रियाद की कोई सुनवाई नहीं होती जिससे परेशान होकर किसानों को राजधानी रायपुर तक पदयात्रा निकालने और सरकार से गुहार लगाने का निर्णय लेना पड़ा।

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्त ने बस्तर के पदयात्री किसानों को भरोसा दिया है कि प्रदेश के किसान बस्तर के किसानों के संघर्ष में साथ हैं। दोनों किसान संगठनों ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसानों की समस्या को लेकर मिलकर संघर्ष करेंगे और शीघ्र ही किसान संगठनों का राज्य स्तरीय फेडरेशन बनाने के लिए संयुक्त रूप से बैठक आयोजित करेंगे।

दोनों संगठनों में इस बात पर भी सहमति बनी है कि सूखा राहत और फसल बीमा योजना पर शीध्र ही जगदलपुर में बस्तर के किसान प्रमुखों की बैठक रखी जायेगी जिसमें छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन को आमंत्रित किया जायेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “कर्ज-मुक्ति और समर्थन-मूल्य सहित किसानों के अन्य मुद्दों पर ‘राष्ट्रीय किसान परिषद’ और ‘छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन’ साथ मिलकर करेंगे संघर्ष

  1. 117940 894866Im impressed, I need to say. Genuinely rarely do you encounter a weblog thats both educative and entertaining, and let me let you know, you might have hit the nail about the head. Your concept is outstanding; ab muscles something that too few people are speaking intelligently about. Im delighted i discovered this in my hunt for something about it. 562678

  2. 594322 836029I discovered your blog internet site website on the search engines and check several of your early posts. Always preserve up the very great operate. I recently additional increase Rss to my MSN News Reader. Looking for toward reading significantly much more on your part later on! 437320

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!