जगदलपुर। पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी मंगल बघेल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 11.10.2020 को ईम्मु उर्फ ईमरान,रौनक व अन्य के द्वारा प्रार्थी से सत्यम प्लाईवुड दंकान के पीछे ईतवारी बाजार के पास मारपीट कर पैसा छिन कर ले गया है कि रिर्पोट पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक-454/2020 धारा 394 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विवेचक उपनिरीक्षक संजय वट्टी व आरक्षक रवि सरदार, बलीराम भारती के द्वारा घटना दिनांक से फरार आदतन गुण्डा बदमाश का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान आरोपी का घर में होने की सूचना प्राप्त होते ही उक्त टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर,(1) ईम्मु उर्फ ईमरान पिता शब्बीर हुसैन उम्र 27 साल निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर (2) हरमीत सिह पिता कलविंदर सिह उम्र 23 साल निवासी शांती नगर वार्ड दानी गली जगदलपुर को थाना कोतवाली जगदलपुर लाकर गिरफ्तार किया गया।

पुर्व मे भी गुण्डा बदमाश आरोपी ईमरान उर्फ ईम्मु का अपराध क्रमांक 21/2017 धारा341,294,323,506 भादवि के मामले मे गिरफ्तारी हेतु स्थायी वारंट न्यायालय से जारी हुआ था जिसे भी तामिल कराकर न्यायालय भेजा गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!