डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर भाजपाईयों ने दी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, राम मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण 

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज जनसंघ के संस्थापक डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला कार्यालय में डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल्वे मार्ग पर स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रुप में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने अपने संबोधन में कहा कि डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणास्त्रोत है। संगठन को मजबूत करने व देश की सेवा के लिये भाजपा के कार्यकर्ता सदैव समर्पित रहें।


भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि भाजपा देश व विश्व के कल्याण के लिये कार्य करती है। बलिदान दिवस का अवसर कार्यकर्ताओं को समर्पण व सेवा के लिये प्रेरित करता है। पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी व जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने भी अपने संबोधन में डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला व श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे,श्रीधर ओझा,वेदप्रकाश पांडे,अश्विन सरडे,दीप्ति पांडे,वीरेन्द्र राजपूत,राजेन्द्र बाजपेयी,योगेन्द्र कौशिक,आलोक अवस्थी,अविनाश श्रीवास्तव,लक्ष्मी कश्यप,नवीन ठाकुर,सपन देवांगन,दिगंबर राव,नरेन्द्र पाणिग्रही,रंजीत पांडे,संजय विश्वकर्मा,राजपाल कसेर,अभय दीक्षित,संतोष बाजपेयी,अविनाश तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!