रिश्वत लेते पटवारी पर एसीबी की टीम ने दी दबिश, पीड़ित किसान ने एसीबी से की थी शिकायत

धमतरी। जिले के मगरलोड़ क्षेत्र से 5 हजार रुपये का रिश्वत लेते हुए एक पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही एसीबी की टीम ने की है। आरोपी पटवारी का नाम ‘हीरालाल ढिढ़ी’ बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार किसान को खेत का नकल नक्शा देने के नाम पर पटवारी ने 5000 रूपए की रिश्वत मांगी थी। जिससे पीड़ित किसान ‘गणेश साहू’ ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी। यह पूरा मामला मगरलोड क्षेत्र के बड़ी करेली पटवारी हल्का का है। एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है।