दंतेवाड़ा। जिला यूनियन दंतेवाड़ा अंतर्गत तेंदूपत्ता सीजन 2017 के कुल 129 तेंदूपत्ता फड़ों में से लाभान्वित 124 फड़ों के 20456 संग्राहकों को 6 करोड़ 81 लाख 17 हजार 457 रूपए प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा।

नकुलनार समिति के कंडैनार में 18 सितंबर, दुगेली में 19 सितंबर, श्षमबिरी में 20, मोलसनार में 21, पेंटा में 22, गोडेरास में 23 सितंबर, बड़ेबेड़मा में 24 सितंबर,किडरीरास में 25 सितंबर, ककाड़ी में 26 सितंबर, बुरगुम में 27 सितंबर, बड़े कमेली में 28 सितंबर, धुर्वापारा में 28, समेली व आलनार में 29 सितंबर, मासोड़ी में 30 सितंबर, मोखपाल समिति अंतर्गत पेटलपारा, दुधीरास में 18 सितंबर, छिंदगुफा में 19, सूरनार में 20 को,धनीकरका में 21 सितंबर को, छोटे गुडरा में 22 सितंबर, एटेपाल में 23 सितंबर, धनीकाकेरता में 24 सितंबर, मिचवार में 25 सितंबर, डोडपाल में 25,कोयगोंदी में 27, एड़पाल में 28 सितंबर, कटेकल्याण समिति में कलेपाल में 20 सितंबर, मारजूम में 21 सितंबर, चिकपाल में 22 सितंबर, कारोपाल में 23 सितंबर, बंडीपारा में 24 सितंबर, गुड़से में 25 सितंबर,तातीपारा, गाटम में 26सितंबर , तुमकपाल में 27 सितंबर, दंतेवाड़ा के नेटापुर में 18, पोंदूम में 19, मटेनार में 20 सितंबर, बालूद, कावड़गांव में 21, मुरकी में 22 सितंबर को, बड़े तुमनार के गुटोली में 18, सालनार में 19 सितंबर, पटेलपारा, झोडि़याबाड़म में 20 सितंबर,बिंजाम अ, पटेलपारा ब में 21 सितंबर, मुस्तलनाअ में 22 सितंबर, मुस्तलनार ब में 23 सितंबर, गुमलनार में 24 सितंबर, तारलापाल में 25 सितंबर, मोफलनार में 26 सितंबर, गीदम के कारली अ में 19 सितंबर, पनेड़ा में 20 सितंबर, घेटपाल, कटुलनार में 21 सितंबर, कारली ब,नागुल में 22 सितंबर, परपा में 23 सितंबर, मड़से में 24 सितंबर, जोड़ातराई में 25 सितंबर, हाउरनार में 26 सितंबर, बारसूर के माडि़यापारा में 18 सितंबर, छिंदनार में 20, 21 सितंबर, पाहुरनार में 22, 23 सितंबर,बड़ेकरका 24 , 25 सितंबर, मुचनार में 26 सितंबर,मंगनार में 27 सितंबर, कोरकोटी में 28 सितंबर,हिड़पाल में 29सितंबर, मल्लुमुंडा, कौशलनार में 30 सितंबर को तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रामिक राशि का वितरण किया जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

8 thoughts on “दन्तेवाड़ा के 20,456 संग्राहकों को 6 करोड़ से ज्यादा का बंटेगा तेंदूपत्ता बोनस”
  1. 89078 567492Aw, this was a genuinely nice post. In concept I wish to put in writing like this moreover – taking time and actual effort to make an outstanding article nonetheless what can I say I procrastinate alot and not at all appear to get something done. 433296

  2. 508081 714873Spot lets start work on this write-up, I really believe this wonderful site requirements additional consideration. Ill more likely be once once again you just read additional, thank you that info. 132617

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!