जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में नगरनार पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 218/2020 धारा 4,6,10 पशु कुरता अधिनियम की धारा 11 (ज) का आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सैयद नसीर, उम्र 38 साल, ड्रायवर कालोनी हैदराबाद जिला मेदक हाल संगारेडडी जहराबाद तेलगांना का निवासी है।
निरीक्षक शिवशंकर गेंदले ने बताया कि दिनांक 22.12.2020 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वाहन ट्रक कंमाक TS-12-UC- 9188 एवं वाहन क्रमांक सीजी 15 डीजे 2089 में अवैध रूप से मवेशिया भरी हुई है। जो उड़ीसा प्रांत से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर गुप्त रोड ग्राम देवड़ा रोड तरफ परिवहन करते चोकावाड़ा चौक की तरफ आ रही है। ट्रकों के आगे एक लाल रंग का ब्रेजा वाहन क्रमांक केए 04 एमयु 4159 में पायलेटिंग करते हुये अवैध रूप से मवेशी पार करा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने तस्दीक हेतू रवाना होकर घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त ट्रक से अवैध रूप से मवेशी पार करते पकड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। तथा वाहन ट्रक का चालक आरोपी जंगल झाड़ियो का फायदा उठाते हुए फरार हो गया था। उक्त आरोपी की तलाशी कर आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..