जगदलपुर। अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के कोटमसर का आश्रित ग्राम पेंदावाडा के बालेश्वर ने सपने में भी नही सोचा था कि कुछ दिन पूर्व ही अपनी जीविका चलाने के लिये उसके लिये सबसे जरुरत का सामान स्वयं विधायक जगदलपुर से लेकर उसके गांव तक आएंगे। आज बुधवार संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत पेंदावाडा के दिव्यांग बालेश्वर के गांव पहुंचकर उसे इलेक्ट्रिक साईकिल प्रदान की। जिसे पाकर बालेश्वर नाग सहित पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा।


“बालेश्वर नाग ने बाताया कि चुनाव के दौरान मेरी मुलाकात ‘रेखचंद जैन ‘ जी से हुई थी। तब मैने उनसे रोजगार के लिये कोई नौकरी एवं दोनो पैर से दिव्यांग होने की वजह से ट्राई सायकल की माँग की थी। इस दौरान श्री जैन ने मुझसे वादा किया था कि जरूर आपके लिये कुछ ना कुछ करूंगा। चुनाव जीतने के बाद संसदीय सचिव श्री जैन ने मुझे जनसंपर्क निधि से पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद एवं चौकीदार की नौकरी भी दिलाई औऱ आज मेरे घर पर पहुंचाकर इलैक्ट्रिक ट्राई सायकल भी प्रदान की। जिसके लिये मैं प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक रेख चंद जैन सहित दरभा ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ। ”


इस अवसर पर प्रवीण सालेचा, परसोनारु नाग, मानसिंह ठाकुर, राजेंद्र त्रिपाठी, सोनधर कश्यप, सहदेव नाग, बुलकू राम, शंकर मौर्य, पीलूराम, बदरु राम, मुन्ना, दामूराम, जयदेव, पूरन, कौशल्या भंडारी सहित पेंदावाड़ा के ग्रामीण मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!