जगदलपुर। विगत रात्रि बस्तर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 01 नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है। 30 जून की रात्रि बस्तर जिले के एलंगनार जंगल में डीआरजी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद सर्चिंग के दौरान 01 पुरूष माओवादी का शव, 01 नग 303 रायफल, 01 नग पिस्टल, 01 वायरलेस सेट एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।

मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की शिनाख्त पीएलजीए प्लाटून नं. 26 का डिप्टी कमाण्डर ‘जोगा’ के रूप में हुई है। जिसके ऊपर 03 लाख रूपये का ईनाम भी घोषित था। दिनांक 18 जून, 2021 को जिला बस्तर एवं सुकमा के सीमावर्ती ग्राम चांदामेटा में हुई मुठभेड़ में घायल माओवादियों को स्क्वाड करने वाली टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी।


“पुलिस अधीक्षक, बस्तर ‘दीपक झा’ ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में डीआरजी एवं सीआरपीएफ बल के द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है। माओवाद से निपटने बस्तर पुलिस सदैव तत्पर है। ”


बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ‘सुन्दरराज पी.’ द्वारा विगत दिनों से बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरूद्ध चलाये गये प्रभावी अभियान के तहत् जून माह में 07 माओवादियों के शव एवं AK 47 रायफल-01 नग, SLR रायफल-01 नग, 303 बोर रायफल-03 नग, पिस्टल-03 नग व अन्य बन्दूक-07 नग बरामद किये गये हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!