जगदलपुर। पुलिस को-आर्डिनेशन सेन्टर स्थित मावा-आलसना में पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के द्वारा वार्ड पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। समीक्षा बैठक में वार्ड अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपराध अनुसंधान में तकनीकि साक्ष्यों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया है। साथ ही शहर के लोगों से समन्वय स्थापित कर पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर नागरिकों की समस्याओं को समाधान करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु निर्देश दिया गया है।
पुलिस को वार्ड स्तर पर निगरानी एवं गुण्डे प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निगरानी रखकर कार्यवाही करने, इसके अलावा शहर में शराब सेवन, नशाखोरी एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों जिनमें प्र.आर. उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही एवं आर. भूपेन्द्र नेताम, बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, भीमसिंह मंडावी, अशोक खाखा, रवि सरदार, सोनू बढ़ई, गिरधर कुंजाम, चंदन गोयल, दीपक कुमार एवं शिव कुमार यादव को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।
ज्ञात हो कि वार्ड बीट सिस्टम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा अप्रैल 2020 में जगदलपुर शहर के वार्ड के अनुसार लागू किया गया था। उक्त वार्ड पुलिस अधिकारियों के द्वारा कई आपराधिक मामलों का खुलासा किया गया एवं अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी। साथ ही आम जनमानस के मध्य पुलिस की बेहतर एवं पारदर्शी छवि उभरकर सामने आयी है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..