जगदलपुर। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर व आसपास के सभी पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट की। कांग्रेस कमेटी (शहर) जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में सम्भाग मुख्यालय व समस्त ब्लॉकों के द्वारा राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों सहित नगर के समस्त पेट्रोल पम्पों में हस्ताक्षर अभियान एवं बर्तनों को पीट-पीट कर पाम्पलेट पोस्टर, प्ले कार्ड के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें महंगाई की मार झेल रही जनता ने भी पूर्ण समर्थन देकर अपनी सहभागिता दर्ज की।
जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा इन 7 सालों में जिस प्रकार से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उससे आज देश के गरीब, निम्न तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है और हर वर्ग का इससे बुरा हाल है। महंगाई की मार से आमजन बुरी तरह पिस रहा है, लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। ऊपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। आज के इस दौर में देश का आमजन महंगाई से काफी परेशान, त्रस्त व दुखी है। केंद्र की मोदी सरकार को अब गरीबों का क्या ध्यान है, आप कब तक करेंगे अत्याचार, और हम कब तक सहेंगे महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार, जनता झेले महंगाई की मार, पूरी तरह फेल मोदी सरकार।
संसदीय सचिव/विधायक रेखचंद जैन ने भी केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा कर इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने महंगाई बढ़ने के लिए मोदी सरकार के तानाशाही रवैया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है, देश की सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। दिन दूनी रात चौगुनी महंगाई बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाने की क्षमता इनके हाथों से फिसलती जा रही है। श्री जैन ने कहा कि अच्छे दिन का झूठा वादा करके क्यों चुप बैठा है हरजाई, पूछ रही है जनता इतनी क्यों बढ़ रही है महंगाई, कब कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम, कब सरकार लगाएगी महंगाई पर लगाम।
वहीं महापौर सफीरा साहू ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है। बड़े-बड़े उद्योगपति मौके का फायदा उठाकर सूदखोरी और मुनाफ़ाखोरी में लगे हैं और केंद्र की मोदी सरकार उनके इशारे पर चल रही है, दुर्भाग्य है इस देश का जिसकी कमान राजघराना के हाथों में है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए देश की अर्ध/आर्थिक व्यवस्था को कमजोर करने में लगे है मोदी जी शर्म करो उद्योगपतियों की कठपुतली बनना बंद करो।