भाजपाईयों ने मनायी ‘डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ की जयंती, कार्यकर्ताओं ने लगाये पौधे और संगोष्ठी का आयोजन कर दी गयी श्रद्धाजंलि

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज जनसंघ के संस्थापक स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया।इस मौके पर सुबह भाजयुमो द्वारा प्रवीर वार्ड स्थित माता मंदिर परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया,वहीं भाजपा जिला कार्यालय में नगर मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।


भाजपा समूचे प्रदेश में 23 जून डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से उनकी जन्म जयंती 6 जुलाई तक शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर तक संगोष्ठी व पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।आज आहुत कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में डाॅ.श्यामा प्रकाश के जीवन में प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से उस पर चलने व संगठन को मजबूत करने आह्वान किया व भावभीनी श्र्द्धाजंलि अर्पित की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय के समक्ष मिठाई वितरण भी किया।


इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रदेश महामंत्री किरण देव,पूर्व विधायक संतोष बाफना,पूर्व वन विकास निगम मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे,रामाश्रय सिंह,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे,मनोहर दत्त तिवारी,आयेंद्र आर्य,अविनाश श्रीवास्तव,संतोष त्रिपाठी,राकेश तिवारी,राजपाल कसेर,निर्मल पाणिग्रही,दिगंबर राव,धन सिंह नायक,रुपेश जैन,अतुल कौशल,योगेश ठाकुर,शशिनाथ पाठक,मनोज पटेल,रोहित खत्री,आनंद झा,अभिषेक तिवारी,गणेश काले,श्रीश मिश्रा,संतोष बाजपेयी,सुप्रियो मुखर्जी,नरेंद्र सेठिया,सतीश बाजपेयी,राधा बघेल,काजल शांडिल्य,विवेक साहू,आलेख राज तिवारी,श्रीमती महेश्वरी ठाकुर,गीता नाग,बिजली बैद्य,कृष्णा राय,बबली पाठक,पुनिता सुनानी,राजेन्द्री महाराणा,किशोर महावर,राजेश दास,बलवन्त गोन्नाडे,प्रेम सेठिया,रौशन झा,योगेश शुक्ला,संजय चंद्राकर,पवन ताटी,मनोज झा,दिलीप झा,पृथ्वी सिंह,शुभेन्द्र भदौरिया,प्रशांत पाणिग्रही ,गोविंद साहू जसप्रीत सिंह सिंधु,आदित्य दीक्षित,सूरज मिश्रा,चुम्मन पांडेय,प्रेम यादव,पी.लोकेश्वर रोहित यादव,अरूणेन्द्र शुक्ला,तुलाराम बघेल आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!